कोरबा

आस्था का केंद्र बना मां सर्वमंगला मंदिर, 11 हजार दीपों से जगमगा रहा दरबार

कोरबा (ट्रैक सिटी) नवरात्र महोत्सव के अवसर पर कोरबा जिले का प्राचीन सर्वमंगला मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। मां सर्वमंगला के दरबार में इस बार भव्यता और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। मंदिर परिसर 11 हजार से अधिक दीपों की रोशनी से आलोकित है, जिससे पूरा वातावरण दिव्य और मनमोहक प्रतीत हो रहा है। शक्ति उपासना के इस पर्व में न सिर्फ जिले और प्रदेश के श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं, बल्कि देशभर से और अमेरिका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसे देशों से भी भक्तों ने ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कर अपनी आस्था अर्पित की है।

हसदेव नदी तट स्थित इस ऐतिहासिक मंदिर में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर माता के दर्शन कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना कर रहे हैं। भक्त नारियल, चुनरी और पुष्प अर्पित कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। शाम ढलते ही मंदिर परिसर और पंडालों में आस्था का माहौल और भी जीवंत हो उठता है। माता के जयकारों से वातावरण गूंजता है और दर्शनार्थियों की भीड़ लगातार बढ़ती जाती है। मां सर्वमंगला के दरबार को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और उत्साह का संचार हो रहा है।

नवरात्र पर्व को लेकर शहर के अन्य देवी मंदिरों और विभिन्न पंडालों में भी धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजन समितियां गरबा नृत्य, सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को जोड़ रही हैं। कोरबा का सर्वमंगला मंदिर इस नवरात्र में केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक उत्सव का भी प्रमुख केंद्र बना हुआ है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button