कोरबा

इंटक नेताओं पर 420 का एक और मामला हुआ दर्ज

कोरबा, ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा जिले के इंटक प्रदेशाध्यक्ष, बालको इंटक के महासचिव, कोषाध्यक्ष के विरुद्ध भादस 420, 34 के तहत बालको थाने में एक और जुर्म दर्ज हो गया हैं, ज्ञात हो की प्रार्थी नरेन्द्र तिवारी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है कि माह जनवरी 2023 तक इंटक बालको के पदाधिकारी के रूप में कार्यरत था। इंटक यूनियन मे द्वारा इंटक के सदस्यों एवं अनुदानकर्ताओ का खाता में राशि जमा किया जाता था। उक्त जमा किये राशि को इंटक के अध्यक्ष व कुछ अन्य व्यक्तियो ने छल कपट व कूट रचना कर पूर्व आहरण कर इंटक के सदस्यों को बाद मदो की जानकारी ना देकर आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए जमाधन का दुरूपयोग कर बंदर बाट किया गया है। वर्ष 2017 से इंटक के प्रबंधक कारिणी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के विरुद्ध संस्था के जमाधन को छल कपट पूर्वक सुनियोजीत तरीके से एक राय होकर आहरण किये जाने संबंधी मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। ज्ञात हो की एक अन्य मामले मे पहले ही कुछ व्यक्ति फरार चल रहे हैं।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!