कोरबा

इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न

राज्य के खिलाडीयो ने जीते 5 स्वर्ण एवं 4 रजत सहित 9 पदक

 

कोरबा जिले को 1 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन (WAKO) के मार्गदर्शन एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान मे दिनांक 02-11-22 से 06-11 -22 तक दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम मे अंतराष्ट्रीय स्तर की इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया l जिसमें देश विदेश के लगभग 800 खिलाड़ियों,प्रशिक्षको एवं रेफरी ने हिस्सा लिया । भारत देश के साथ जॉर्डन, उज्बेकिस्तान, कोरिया की टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं सचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से खिलाडीयो ने अलग अलग वजन वर्गों में किकबॉक्सिंग खेल के विभिन्न इवेंट्स पॉइंट फाइटिंग, लाइट कांटेक्ट,किकलाइट, फूल कॉन्टेक्ट, लोकिक एवं के वन की प्रतियोगिता में रेफरी गौरव कोसले, पूजा पाण्डेय, प्रभात साहू के साथ हिस्सा लिया। साथ ही प्रदेश से वरिष्ट खिलाड़ी मयंक डड़सेना एवं प्रणय शंकर शुक्ला अंतराष्ट्रीय रेफरी सेमिनार में भाग लिया ।
जिसमे में कोरबा जिले से कृष्णा डड़सेना 1 स्वर्ण एवम 1कांस्य पदक जीता।

रायगढ़ से ममता सिंह ठाकुर ने 2 रजत पदक एवं सरगुजा से स्वाति राजवाडे ने 1स्वर्ण पदक, सर्वर एक्का 1स्वर्ण पदक , अमन जेनिस लकड़ा 1 स्वर्ण पदक तथा बिलासपुर से आशीष तिवारी 1 रजत पदक एवं विपिन पटेल 1स्वर्ण पदक प्राप्त किया । इस तरह राज्य की खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण एवम 4 रजत सहित 9 पदक प्राप्त किया ।

राज्य के किकबाक्सरो को छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, कोरबा जिला ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण दिनु पटेल, रामकृपाल साहू, सहायक क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, सेवानिवृत्त क्रीड़ा अधिकारी प्यारेलाल चौधरी, रामु पांडेय, एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, सचिव आकाश गुरुदीवान, सन्तोष निर्मलकर, रघुनाथ, मनीष बाग, अमरदीप सिंह, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रतिभा राय, रेहाना फातिमा, अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, राष्ट्रीय खिलाड़ी लोकिता चौहान, विकास नामदेव, राष्ट्रीय खिलाड़ी अशोक साहू, जुनैद आलम, सानू मेहराज, आसिफ खान,अंकुश लाल यादव, रमेश साहू , तुलसी बरेठ, योगेश श्रीवास ,शुभम यादव, शुभम दास, सोमेश साहू, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रुचिता यादव ने शुभकामनाएं दी हैं।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button