कोरबा (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ में रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस आरएएमपी योजना के अंतर्गत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, कोरबा द्वारा ‘‘ई-मार्केटप्लेट एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा एमएसएमइस के लिए बाजार विकास’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष कोरबा में किया जा रहा है।
इस कार्यशाला का उद्धेश्य एमएसएमइस महिला उद्यमियों, एसएचजी सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से अपने उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृध्दि, तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी देना है।
यह कार्यशाला विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यम, ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाईन बिक्री के इच्छुक हैं, के लिए उपयोगी रहेगी। कोरबा जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेने आग्रह किया गया है।