मुंगेली

उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान

 

मुंगेली,13 नवंबर (ट्रैक सिटी) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्राचार्य ए. डी. अंचल ने बताया कि मतदान दिवस में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के माध्यम से ही हम अपने अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं, जिसके लिए हमें स्वयं प्रेरित होकर मतदान करना आवश्यक है।
अभियान के दौरान ग्राम भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस अवसर पर मीर कंठ साहू, दयालु दास मानिकपुरी, ज्योति सिंह, जय सिंह मरकाम, बलदाऊ प्रसाद साहू, के. पी. डाहिरे सहित छात्र गण उपस्थित रहे। बता दें कि जिले में विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के मार्गदर्शन में विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button