कोरबा (ट्रैक सिटी)/ भारतीय वृक्षारोपण प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु में कृषि-निर्यात और प्रसंस्कृत खाद्य क्षेत्र में 02 वर्ष के एआईसीटीई अनुमोदित स्नातकोत्तर कार्यक्रम अंतर्गत पीजीडीएम इन एग्रीबिजनेस एंड प्लांटेशन मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग एंड बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट एंड बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स प्रदान करता है।
यह संस्थान भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली का एक स्वायत्त संगठन है। साथ ही भारत सरकार के सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है एवं अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रों के लिए उच्च श्रेणी की शिक्षा के लिए केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति के अंतर्गत पंजीबद्ध है। पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र भारतीय वृक्षारोपण प्रबंधन संस्थाना बेंगलुरू की वेबसाइट http://iipmb.edu.in/ का विजिट कर एडमिशन के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।