गरियाबंद

उप संचालक ने लिया जिले के प्राचार्यो एवं संकुल समन्वयक की बैठक।

शिक्षा गुणवत्ता अभियान सही तरीके से क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश।

गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ जिले की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के संचालक आशुतोष चांवरे की अध्यक्षता में पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम स्कूल गरियाबंद में प्राचार्यों एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में उन्होंने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए लक्ष्य एवं योजना समस्त विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जिले के सभी विकासखण्ड के संकुल प्रभारी, प्राचार्य, संकुल समन्वयक की अलग-अलग बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन एवं स्कूलों में गुणवत्ता सुधार हेतु मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का संचालन किया जाए। यह अभियान प्राथमिक स्तर से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक की शासकीय शालाओं में आयोजित किया जाएगा। इस अभियान के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा। जिले के समस्त शालाओं में निर्धारित तिथि में सामाजिक अंकेक्षण करवाया जाए, जिसमें समुदाय के साथ मिलकर बच्चों के स्तर का आकलन करते हुए स्कूलों की ग्रेडिंग की जाए। इसके बाद अगले चरण में चयनित शालाओं में जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दो-दो स्कूल आबंटित किये जाए। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग कर उनमें सुधार लाने की दिशा मे कार्य किया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी जगजीत सिंह धीर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा की शिक्षा गुणवत्ता के क्षेत्र में प्रथम आने के लिए लक्ष्य लेकर सभी को कार्य करना है। शिक्षा विभाग के अमले को इस सत्र में नियमित रूप से शालाओं के निरीक्षण में लगाकर उन्हें बच्चों में स्थानीय भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास पर फोकस पर कार्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के माध्यम से जिलों की रैंकिंग में सुधार किया जाएगा। इस दौरान शिक्षा विभाग के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समस्त संकुल प्राचार्य व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button