कोरबा

उरगा-रिस्दी बायपास मार्ग पर झगरहा के पास बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा

दो ट्रकों के बीच आमने-सामने हुए भिडंत के बाद वाहनों में लगी आग, दोनों ही ट्रक के चालक जिंदा जले

कोरबा, 24 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) उरगा-रिस्दी बायपास मार्ग पर झगरहा के पास बीती रात जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। दो ट्रकों के बीच आमने-सामने हुए भिडंत के बाद वाहनों में आग लग गई जिससे दोनों ही ट्रक के चालक जिंदा जल गए। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। 11 हजार केवी लाईन को बंद कर दमकल वाहन की सहयता से आग पर काबू पाया गया। सात घंटे की मशक्कत के बाद दोनों की लाश को बाहर निकाला गया। मृतकों के नाम दिलीप यादव और पंकज शर्मा बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रिस्दी उरगा बाईपास मार्ग पर झगरहा के समीप बीती रात दो ट्रकों में भयंकर टक्कर हो गई. इस टक्कर  के कारण ट्रक में आग लग गई. बाईपास  मार्ग पर हुई टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग की खबर दमकल विभाग को दी गई. 11 हजार केवी की बिजली लाइन को भी बंद किया गया.नगर सेना, बालको और सीएसईबी की दमकलों के माध्यम से आग पर काबू पाया गया. लेकिन उन दो लोगों को नहीं बचाया जा सका जो ट्रकों के चालक थे. राखड़ और चावल लोड ट्रक के चालक आग में बुरी तरह झुलस कर मौत को प्राप्त हो गए. हाइड्रा, जेसीबी और अन्य माध्यमों से 7 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों ट्रक चालकों के शव बाहर निकाले गए। मृतकों के नाम दिलीप यादव और पकंज शर्मा है जिसमें से एक चालक राखड़ लेकर कनकी की तरफ जा रहा था जबकि दूसरे चालक के ट्रक में चावल लोड था। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है,कि दिलिप यादव पिछले 20 वर्षों से दर्री के अयोध्यापुरी में रहकर ट्रक चलाने का काम करता था वहीं पंकज शर्मा बिहार का निवासी थी जिसके तीन बच्चे हैं,जो अब अनाथ हो गए है।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!