Korba

एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजे गये डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डा.नागेंद्र नारायण शर्मा एवं होमक्लब लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट को मिला सर्वश्रेष्ठ क्लब का अवार्ड

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सत्र 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट एवं मल्टीपल अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर में किया गया। जिसमे डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को एक्सीलेंस अवार्ड से 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल ने उनके उल्लेखनीय सेवा कार्यों के लिये मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उनके होमक्लब लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट को सत्र 2023-24 में डायबिटीज के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु डिस्ट्रिक्ट 3233 सी की डायबिटीज की माइक्रो चेयरपर्सन लायन रंजना महावर ने सर्वश्रेष्ठ क्लब अवार्ड से सम्मानित किया। एवं क्लब अध्यक्ष, रीजन जीएलटी कोऑर्डिनेटर लायन शिव जायसवाल को एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेष अग्रवाल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के 2023-24 के मिशन को पूरा करने में विशेष योगदान दिये जाने के लिये लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स ऑफ सर्टिफिकेशन एप्रीसिएशन अवार्ड से भी सम्मानित कीया। उपरोक्त सभी अवार्ड डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल ने अपने बिलासपुर स्थित कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को ससम्मान प्रदान किया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के 2023-24 के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी लायन आशीष अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य लायन अश्विनी बुनकर एवं लायन देवबली कुंभकार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button