रायपुर (ट्रैक सिटी) भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने पूर्व मंत्री रवीन्द्र चौबे के नेतृत्व परिवर्तन संबंधी बयान को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक में एक बार फिर मचे संग्राम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में इस स्तर की सिर-फुटौव्वल चल रही है कि कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है और हालात ये हो गए हैं कि नेता प्रतिपक्ष को यह कहना पड़ा कि सभी नेता अपने-अपने चमचों को सम्हालकर रखें।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं की कुलजमा राजनीतिक हैसियत इतनी ही रह गई है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री बघेल कार्यकर्ताओं को स्लीपर सेल कहते हैं तो कभी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज उन्हें सत्ता-सुखभोगी बता देते हैं और अब नेता प्रतिपक्ष महंत ने तो उन्हें चमचा ही बता डाला है! दलीय अनुशासन की तमाम नसीहतों के बावजूद इन बयानों से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अपमानित करना कांग्रेस की सियासी फितरत हो चली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दो जिला अध्यक्षों के बीच मची इस नई रार ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस में पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) विरुद्ध बीसीसी (भूपेश कांग्रेस कमेटी) की लड़ाई अपने चरम पर पहुँच चुकी है और अब तो एक और बीसीसी (बाबा कांग्रेस कमेटी) तथा पीसीसी (प्रदेश चमचा कमेटी) की भी एण्ट्री हो चुकी है। कांग्रेस में जो द्वंद्व की स्थिति है, उससे प्रदेश के नेता ही निपट नहीं पा रहे है और यह गुटीय घमासान एक तरह से राजनीतिक आपदा का रूप ले चुका है।