Raipur

एनसीसी एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता के लिये निकल गई रैली।

रायपुर (ट्रैक सिटी)/ एनसीसी एवं यातायात पुलिस रायपुर के द्वारा यातायात जागरूकता पैदल रैली एवं मोटरसाइकिल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्टे फिट विथ मी एवं एनसीसी कैडेट्स के टीम के द्वारानुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

*पैदल रैली* NIT परिसर से प्रारंभ होकर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट के सामने से यू टर्न कर- NIT गेट- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में समापन एवं आयुर्वेदिक कॉलेज में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किया गया।

*हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली*– NIT परिसर से प्रारंभ कर साइंस कॉलेज गेट- यूनिवर्सिटी गेट से यू टर्न कर- आयुर्वेदिक कॉलेज चौक में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम के बाद पुन: हेलमेट जागरूकता रैली प्रारंभ कर चौबे कॉलोनी- समता कॉलोनी- अग्रसेन चौक -रामनगर- गुढ़ियारी- भारत माता चौक- कोटा मार्ग- एनसीसी कैंप -जगन्नाथ चौक- महोबा बाजार चौक – एम्स के सामने से यू टर्न कर वापस महोबा बाजार चौक- यूनिवर्सिटी गेट- NIT परिसर में समापन किया गया।

कार्यक्रम में संजय शर्मा एआईजी ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों से संबंधित जानकारी से अवगत कराये, यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी से अवगत कराते हुए स्वयं को पालन करने एवं अन्य वाहन चालकों को पालन कराने अपील किया, कार्यक्रम में एनसीसी के अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button