कोरबा

एम जी एम विद्यालय बालको ने मनाया 42 वां वार्षिकोत्सव “आरोरा “2023”

कोरबा,02 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़ ) एम. जी.एम. विद्यालय बालको के प्रांगण में हीस ग्रेस अलेक्सियोस मार यूसेबियस के अध्यक्षता में शानदार वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ। जिसके मुख्य अभ्यागत सहायक नगर निगम आयुक्त खजांची कुमार एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल व सी सी एच वेदांता बालको के मानसी चौहान रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम एम जी एम समिति के सचिव के जी कुरियन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया ।

तत्पश्चात नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य फादर पाल पी थामस द्वारा स्कूल का वार्षिक रिपोर्ट स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि, मुख्य अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनना ,अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करने की बातें कहीं। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी, शिक्षक गण जिनका 25 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उन्हें सम्मानित किया गया ।जिसमें महावीर राठौर ,मर्सी डेनियल तथा चिन्ना शामिल थे। विद्यालय के पूर्व छात्र रवि कुमार एवम् विद्यालय के शिक्षिका अंजू , निरूपा को भी सम्मानित किया गया। जिन बच्चों ने 10वीं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त किए उन्हें भी सम्मानित किया गया। व मार थ्रेडोसियस एवार्ड शशांक शेखर को दिया गया ।इस अवसर पर अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें भरतनाट्यम ,मोबाइल की लत, साउथ इंडियन तड़का, चाइल्ड लेबर, लोक नृत्य शौर्यगीत ,दहेज प्रथा, नारी सशक्तिकरण ,कत्थक जुनून, संस्कार का महत्व, तबला, ओल्ड इज़ गोल्ड, आकर्षण का केंद्र रहे
। मंच संचालन नीलम, जेमिमा व प्रत्युष तथा अन्य बच्चों द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन रेखा शर्मा द्वारा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फादर जेफीन वर्गीस ,फादर पाल पी थामस , वाई के तिवारी, प्रदीप चंदेल ,साजी वर्गीस, विकास, मोना, मरिन, सारा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!