रायपुर

एसआईआर भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को मजबूती प्रदान की एक अहम्‌ प्रक्रिया : नामग्याल

एसआईआर के प्रदेश प्रभारी नामग्याल ने प्रदेश कार्यालय में एसआईआर टोली की बैठक ली

रायपुर (ट्रैक सिटी)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और एसआईआर के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने कहा है कि एसआईआर भारत के लोकतांत्रिक ढाँचे को मजबूती प्रदान की एक अहम्‌ प्रक्रिया है, जिसे निर्वाचन आयोग सम्पादित कर रहा है।जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने कहा कि भाजपा इस कार्य में अपने बीएलए के जरिए यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से छूट न जाए और अपात्र व फर्जी मतदाता इस सूची में रह न जाए।

भाजपा एसआईआर के प्रदेश प्रभारी जामयांग त्सेरिंग नामग्याल रविवार को यहाँ कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश एसआईआर टोली की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जामयांग त्सेरिंग नामग्याल ने कहा कि एसआईआर की दृष्टि से नक्सली क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों के लिए भी रणनीतिक तैयारी करना है। एसआईआर देश में कोई पहली बार नहीं हो रहा है। देश में चुनावी प्रक्रिया के शुद्धिकरण और सशक्तीकरण के लिए चुनाव आयोग यह काम कर रहा है। श्री नामग्याल ने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ता घर–घर जाकर हर मतदाता का सटीक सत्यापन सुनिश्चित करने प्रतिबद्ध रहें।

बैठक में इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, प्रदेश महामंत्री अखिलेश सोनी, पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शिवरतन शर्मा, प्रदेश मंत्री अमित साहू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विजय शंकर मिश्रा, खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह, एसआईआर प्रदेश कार्यालय प्रभारी मोहन पवार, प्रदेश मीडिया संयोजक हेमंत पाणिग्रही, आईटी प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई, वैभव वैष्णव, आलोक मेढ़ी, मनीष श्रीवास्तव, मुकेश तिवारी, अंकित द्विवेदी, वात्सल्य मूर्ति सहित एसआईआर टोली के सदस्य उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button