कोरबा

ऑन लाईन सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध मानिकपुर पुलिस एवं सायबर टीम ने संयुक्त रूप से की सख्त कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से एक नग एंड्रायड मोबाईल फोन सहित नगदी रकम किया गया जप्त

कोरबा,ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा पुलिस के द्वारा क्रिकेट के आईपीएल मैच में पैसे के दांव लगाने वालों के ऊपर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाईल फोन के माध्यम से रूपये पैसे का अवैध रूप से सट्टा खेल रहे हैं कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सायबर सेल कोरबा प्रभारी सनत सोनवानी एवं चौकी प्रभारी मानिकपुर प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में मानिकपुर पुलिस एवं सायबर सेल की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के लिए कंकालीन मंदिर दादर के पास आईपीएल क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खेलते आरिफ खान को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। उसके मोबाईल को चेक करने पर आरोपी के मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच में 20000 रुपए का दाँव लगाया हुआ था। उसके पास आनलाईन सट्टा खेलने के पर्याप्त सबूत मिले कथित आरोपी के कब्जे से एक नग एंड्रायड मोबाईल फोन तथा जुमला नगदी रकम 150 रूपया मिला। कथित आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!