कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा शहर के ओपन थिएटर घंटाघर परिसर में डॉग शो का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसबीएस कॉलोनी निवासी राजेश लहरें के पालतू डॉग “रॉकी 2026” ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 से अधिक डॉग्स को पछाड़कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया।
यह आयोजन कैनन क्लब के तत्वावधान में एवं कोरबा कैनाइन क्लब के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें कोरबा सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में डॉग प्रेमियों ने भाग लिया।
कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन जिम्मेदार पालतू संस्कृति और पशु संवेदनशीलता को बढ़ावा देते हैं तथा कोरबा जैसे औद्योगिक शहर को एक सकारात्मक पहचान देते हैं।
महापौर संजू देवी राजपूत की भी रही गरिमामयी उपस्थिति
नगर पालिक निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे आयोजन सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करते हैं।
निष्पक्ष मूल्यांकन में रॉकी रहा अव्वल
डॉग्स का मूल्यांकन फिटनेस, अनुशासन, ट्रेनिंग और प्रस्तुति के आधार पर किया गया, जिसमें “रॉकी 2026” ने सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इस सफल आयोजन में कोरबा कैनाइन क्लब की टीम की सराहनीय भूमिका रही। प्रमुख रूप से
आशीष कदम, अंशुल केडिया, प्रतीक दत्ता, प्रेम चंद्रा, रोशन सुमन, रॉबिन रोड्रीग्स, योगेश निम्बालकर, विवेक सुमन एवं प्रवीण पाटले सक्रिय रूप से शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं डॉग प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

