कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में कड़ाके की ठंड के बीच ठंड से मौत का पहला मामला सामने आया है। दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकाबुड़ा के समीप कसईपाली के सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में 7 जनवरी की सुबह 55 वर्षीय युवक का अकड़ा हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सरईसिंगार निवासी हरप्रसाद भैना के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह ग्रामीणों ने प्रतीक्षालय में एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना तत्काल ग्राम सरपंच उमा बाई मरकाम को दी गई, जिन्होंने डायल 112 को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलते ही दीपका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामले की विवेचना कर रहे एएसआई खगेश राठौर ने बताया कि मृतक की जेब से एक पर्स मिला, जिसमें हरप्रसाद भैना निवासी सरईसिंगार लिखा हुआ था। इसी आधार पर मृतक की पहचान की गई और दीपका थाना व सरईसिंगार क्षेत्र में सूचना भेजी गई। बाद में सरईसिंगार से पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की पुष्टि की।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में अत्यधिक ठंड को मौत का कारण माना जा रहा है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि हरप्रसाद भैना मंगलवार को कटघोरा के रलिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम के बाद रात में भोजन कर वे अपने घर सरईसिंगार लौटने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। रलिया से सरईसिंगार की दूरी लगभग 30 किलोमीटर है। करीब 14 किलोमीटर पैदल चलने के बाद वे चाकाबुड़ा के पास सलिहापारा पहुंचे, जहां थकान और देर रात होने के कारण उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय में आराम करने का निर्णय लिया। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान कड़ाके की ठंड की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि जिले में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. वेद ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और खुले स्थानों पर रात बिताने से बचने की सलाह दी है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बस्ती में ठंड से बचने के प्रयास में आग जलाते समय एक युवक और एक महिला झुलस गए थे। लगातार बढ़ रही ठंड के बीच इस घटना ने प्रशासन और आमजन दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है।

