कोरबा

कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त DEO टी पी उपाध्याय से की शुभकामना भेंट, दी मंगल बधाई

 

कोरबा / स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा कुछ दिनों से जिला शिक्षा अधिकारी विहीन होने के कारण शिक्षा विभाग के विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहे थे जिससे शिक्षक एवं कर्मचारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन एवं शिक्षकों, कर्मचारियों की मांग पर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू को तात्कालिक दायित्व सौंपते हुए कर्तव्य निर्वहन की जिम्मेदारी दी गई थी चुँकि उक्त अधिकारी का पूर्व में ही शासन द्वारा स्थानांतरण जिला जशपुर के लिए कर दिया गया था जिन्हें जिला प्रशासन कोरबा द्वारा कार्य मुक्त करना पड़ा था, अपर कलेक्टर साहू जी के कार्य मुक्त होने पर एक बार फिर स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा अधिकारी विहीन हो गया था, आखिरकार शासन द्वारा 13 मार्च 2024 को हिंदी माध्यम सेजेस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माखनपुर पाली के प्राचार्य टी.पी. उपाध्याय की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी जिला कोरबा के पद पर आगामी आदेश पर्यंत तक नियुक्ति प्रदान कर दी गई। टी.पी उपाध्याय पूर्व में भी स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करते रहे हैं उनका कार्यशैली सराहनीय एवं शिक्षक, कर्मचारियों के अनुकूल रहा है ऐसे कुशल अधिकारी पाकर स्कूल शिक्षा विभाग जिला कोरबा के कर्मचारी अधिकारी एवं शिक्षक हर्षित है।
कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी टी पी उपाध्याय से की शुभकामनाएं भेंट और दी मंगल बधाई।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला इकाई कोरबा के संयोजक के.आर.डहरिया, नकुल सिंह राजवाड़े, तरुण सिंह राठौर एवं जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बघेल के नेतृत्व एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी उपाध्याय से शुभकामना गुलदस्ता भेंट कर मंगल बधाई दी है। नव नियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री उपाध्याय द्वारा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षक एवं कर्मचारियों की लंबित पड़े कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने आस्वस्त किया गया है।
आज की शुभकामनाएं भेंट मुलाकात में के.आर. डहरिया, नकुल सिंह राजवाड़े, तरुण सिंह राठौर, ओमप्रकाश बघेल, मानसिंह राठिया, टी आर कुर्रे, अनिल रात्रे,अशोक कश्यप, नरेंद्र श्रीवास, प्रकाश खाकसे, पी एस पात्रे, सत्यनारायण मनहर, विनय राय एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!