कोरबा

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नगर निगम क्षेत्र के निर्मित्त व निर्माणाधीन भवनों का किया निरीक्षण।

सभागार, कन्वेन्शन हॉल, शैक्षणिक परिसर, मल्टीलेवल पार्किंग, अशोक वाटिका का निरीक्षण कर कार्यात्मक उपयोग की ली जानकारी।

*नगर निगम सभागार के सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं पर कलेक्टर ने दिया जोर*

*कन्वेन्शन हॉल को साइंस एग्ज़ीबिशन एवं प्लेनेटेरियम सेंटर के रूप में विकसित करने के निर्देश*

*भवनों के अपूर्ण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्दश

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने नगर निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न निर्मित एवं निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण कर उनकी प्रगति एवं कार्यात्मक उपयोग की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने तथा भवनों को प्रभावी रूप से उपयोग में लाने हेतु अधिकारियों को विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

*आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नगर निगम का नवीन सभागार*

निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर ने नगर निगम कोरबा के नवीन सभागार भवन का विशेष रूप से अवलोकन किया और निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभागार के बाह्य हिस्से को आकर्षक स्वरूप देने हेतु रंग-रोगन एवं लाइटिंग व्यवस्था बेहतर करने, परिसर में गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभागार के मुख्य द्वार पर एलईडी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश भी दिए।

सभागार के आंतरिक परिसर का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने मंच को थोड़ा विस्तृत करने, बेहतर वेंटिलेशन व्यवस्था, उच्च गुणवत्ता के ईको एवं साउंड सिस्टम पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने पब्लिक एवं मीडिया गैलरी की व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए।

इसके अतिरिक्त, सभागार में कार्यक्रमों के प्रभावी संचालन हेतु प्रोजेक्टर एवं स्क्रीन लगाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। कलेक्टर ने सभागार के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करते हुए दीवारों एवं कॉरिडोर गैलरी को आकर्षक ढंग से सजाने एवं डेकोरेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपलब्ध समस्त स्थानों का व्यापक एवं बहुउद्देश्यीय उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

*कलेक्टर ने पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन हॉल का किया निरीक्षण*

कलेक्टर दुदावत ने रिस्दी मार्ग में निर्मित पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर कन्वेंशन हॉल का निरीक्षण कर भवन की संरचना एवं संभावित कार्यात्मक उपयोग का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कन्वेंशन हॉल के आर्किटेक्चर प्लान का जायजा लिया और अधिकारियों से भवन के प्रभावी उपयोग को लेकर चर्चा की।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कन्वेंशन हॉल को विद्यार्थियों के लिए साइंस एग्ज़ीबिशन सेंटर के रूप में विकसित किया जाए, जिससे विज्ञान से जुड़े नवाचारों, प्रयोगों एवं प्रदर्शनों के माध्यम से विद्यार्थियों को शैक्षणिक लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि परिसर का अधिकतम और बहुउद्देश्यीय उपयोग सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। साथ ही कलेक्टर ने कन्वेंशन हॉल को *प्लेनेटेरियम सेंटर* के स्वरूप में विकसित करने की संभावनाओं पर भी विचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना एवं प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा, ताकि भवन का उपयोग शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं जनहित के उद्देश्यों के लिए किया जा सके। कलेक्टर दुदावत ने कहा कि इस प्रकार की पहल से विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और जिले में विज्ञान एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

*विवेकानंद शैक्षणिक परिसर के उपयोग हेतु स्पष्ट व चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए:- कलेक्टर दुदावत*

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रिस्दी रोड में निर्मित विवेकानंद शैक्षणिक परिसर के विभिन्न कक्षों एवं उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से परिसर की वर्तमान स्थिति, अधोसंरचना एवं संभावित उपयोग के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

कलेक्टर ने विवेकानंद शैक्षणिक परिसर के प्रत्येक कक्ष का उद्देश्यपूर्ण और अधिकतम उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन को शीघ्र उपयोग में लाने हेतु स्पष्ट एवं चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार की जाए, जिसमें आवश्यक संसाधन, सुविधाएं एवं समय-सीमा निर्धारित हो।

 *कलेक्टर ने ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का किया निरीक्षण*

*पार्किंग एवं व्यावसायिक उपयोग हेतु शेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कर उपयोग में लाने हेतु किया निर्देशित*

शहर के मुख्य मार्ग ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन  मल्टीलेवल पार्किंग भवन का कलेक्टर दुदावत द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने भवन के आर्किटेक्चर प्लान को विस्तार से समझते हुए निर्माण की प्रगति एवं प्रस्तावित उपयोग की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मल्टीलेवल पार्किंग के बेसमेंट एवं ग्राउंड फ्लोर का उपयोग वाहनों की पार्किंग के लिए किया जाएगा, जबकि ऊपरी तल को व्यावसायिक गतिविधियों के लिए विकसित किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर ने कहा कि इस तरह का बहुउद्देश्यीय उपयोग भवन की उपयोगिता को बढ़ाएगा और नगरवासियों को अधिक सुविधा प्रदान करेगा।

कलेक्टर ने भवन के शीघ्र संचालन हेतु टेंडर प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रैम्प निर्माण , ग्रिल लगाने के कार्य शीघ्र पूरा करने तथा सुरक्षा से जुड़े अन्य आवश्यक कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार से भवन की उपयुक्त दूरी और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था से शहर को यातायात जाम से राहत मिलेगी। मल्टीलेवल पार्किंग के प्रभावी उपयोग से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था सुगम होगी, बल्कि नगरवासियों को सुरक्षित और व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा भी प्राप्त होगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण एवं संचालन से जुड़े सभी कार्यों की नियमित समीक्षा करते हुए गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि यह परियोजना शीघ्र ही आमजन के लिए उपयोग में लाई जा सके।

*अशोक वाटिका शहर का एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल :- कलेक्टर दुदावत*

*परिसर में रोशनी, सुविधा और सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान के निर्देश*

कलेक्टर दुदावत ने नगर के अशोक वाटिका का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में पर्याप्त रोशनी की कमी, अव्यवस्थाओं एवं रखरखाव में लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि अशोक वाटिका शहर का एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है, जिसे आकर्षक और सुव्यवस्थित बनाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि वाटिका को संपूर्ण परिवार के लिए मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित किया जाए, ताकि बच्चे, युवा, वयस्क एवं वृद्धजन सभी वर्ग के लोग यहां समय व्यतीत कर सकें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने आवश्यक स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने, फाउंटेन को पूर्णतः फंक्शनल करने हेतु निर्देशित किया। परिसर में झूले एवं खेल सुविधाएं बैठक व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अशोक वाटिका सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए उपयोगी और आकर्षक हों। इस हेतु परिसर में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, नियमित साफ-सफाई, हरियाली के संरक्षण एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कलेक्टर दुदावत ने अधिकारियों को अशोक वाटिका के सौंदर्यीकरण, रखरखाव, साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। जिससे यह स्थल शहरवासियों के लिए एक सुरक्षित, स्वच्छ एवं आकर्षक मनोरंजन केंद्र के रूप में विकसित हो सके।

इस अवसर पर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button