सक्ती

कलेक्टर के निर्देशन में शत प्रतिशत मतदान के लिए चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान।

स्वसहायता समूह की महिलाए गाँव-गाँव जा कर लोगों को मतदान करने कर रही प्रेरित।

सक्ती (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिलेवासियों की शत प्रतिशत मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिले में विभिन्न स्वीप कार्यक्रम कराये जा रहे है। जिसके तहत आज जिले के सभी जनपद पंचायत क्षेत्रों में स्वसहायता समूह की महिलाओ के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। स्वसहायता समूह की महिलाओ द्वारा गाँव-गाँव जाकर रैली निकालते हुए लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक और प्रेरित कर रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा ग्रामीणों को मताधिकार के उपयोग के लिए शपथ भी दिलाई गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर सुश्री वर्षा रानी से प्राप्त जानकारी अनुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अंतर्गत आज राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के माध्यम से जनपद पंचायत जैजैपुर के क्लस्टर भोथिया, ठठारी, हसौद, ओड़ेकेरा के समस्त समूहों के सदस्यों और पीआरपी द्वारा आकर्षक रंगोली, मेहंदी आदि के माध्यम से आमजन को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए ज्यादा से ज्यदा मतदान करने के लिए गाँव –गाँव घूमकर नारों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी प्रकार जनपद पंचायत मालखरौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी के आदिले से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत मालखरौदा के विभिन्न ग्रामपंचायतो में स्वसहायता समूह के माध्यम से जागरूकता अभियान, होली मिलन एवं मानव श्रृंखला बनाकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लेते हुए लोगों को जागरुक किया गया। इसके साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदिले द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत 27 मार्च को आयोजित होने वाले स्वीप मैराथन दौड़ में ज्यादा से ज्यादा लोंगो से शामिल होने की अपील की गई है। इसी प्रकार जिले के अन्य विभिन्न गाँवो में भी समूह के माध्यम से विविध जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया गया।

*स्वीप के तहत ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ आज*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज बुधवार को सभी विकासखंडों में ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!