मुंगेली (ट्रैक सिटी) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव आज चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय पहुॅचे। उन्होंने वहां इव्हीएम व व्हीव्हीपेट मशीनों का फस्र्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने चेक की गई मशीनों को व्यवस्थित ढंग से रखवाने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। बता दें कि एफएलसी में क्रियाशील और अक्रियाशील मशीनों की जांच की जा रही है और जांच में सही पाए जाने वाले मशीनों का उपयोग आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान कार्य के लिए किया जाएगा।
जिले के लिए 1160 बीयू, 748 सीयू और 846 व्हीव्हीपेट मशीन प्राप्त हुआ है, जिसका एफएलसी कार्य ईसीआई हैदराबाद के इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

