Korba

कलेक्टर ने किया प्रयास आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

शिक्षकों की कमी दूर करने और सुरक्षा गार्ड तैनात करने के दिए निर्देश

कोरबा ( ट्रैक सिटी) / कलेक्टर  अजीत वसंत ने आज डिंगापुर स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और अध्ययन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  संबित मिश्रा और सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्रयास विद्यालय में छात्रों की मांग के अनुसार समय सारणी में परिवर्तन करते हुए सुबह 09ः30 बजे से शाम 04 बजे तक विद्यालय संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिजिक्स, कैमेस्ट्री, गणित, बायोलॉजी जैसे विषयों में शिक्षकों की कमी और पानी की समस्या दूर करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने छात्रावास बालक में मेन्यू के अनुसार भोजन वितरण करने, सीटिंग व्यवस्था व्यवस्थित करने, पानी की निकासी करने नाली का निर्माण करने तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश व निवास पर प्रतिबंध लगाने तथा छात्रों की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड तैनात करने एवं अंशकालीन स्वीपर की व्यवस्था के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को  दिए ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!