मुंगेली (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित जिला ग्रंथालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रंथालय के बच्चों से बात-चीत कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रंथालय में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, कम्प्यूटर, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रंथालय परिसर में नवीन भवन निर्माण के लिए आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली तथा जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रांरभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला ग्रंथालय में प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी पुस्तकों की उपलब्धता की भी जानकारी ली और युवाओं से चर्चा कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन जरूरी है, अनवरत मेहनत और प्रयासों से ही लक्ष्य हासिल होता है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, लोरमी एसडीएम प्रवीण तिवारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

