मुंगेली

कलेक्टर ने लाईवलीहुड कॉलेज में पहुंचकर छात्रों का किया उत्साहवर्धन

 

विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण के बारे में ली जानकारी

प्रशिक्षणार्थियों को किया यूनिफार्म और आईडी कार्ड वितरण

मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव आज लाईवलीहुड कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया और बेहतर प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से काॅलेज में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कोर्स, रोजगार के अवसर आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मेडिकल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के छात्रों से शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और कई मेडिकल हॉस्पिटलों में अच्छे पैकेज में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
बता दें कि लाइवलीहुड कॉलेज जमकोर में मेडिकल जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स में लगभग 25 छात्र प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन छात्रों को कोर्स के अंतर्गत मेडिकल सेवा से संबंधित विभिन्न विषयों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही विभिन्न हॉस्पिटलों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग कराया जाएगा और कोर्स पूर्ण होने पर सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। कलेक्टर ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों को यूनिफार्म और आईडी कार्ड का वितरण किया। लाईवलीहुड काॅलेज की एपीओ निखत कुरैशी ने बताया कि काॅलेज में छात्रों का काऊंसलिंग करने के पश्चात विभिन्न रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाती है और छात्रों को प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट के लिए भी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!