Korba

कलेक्टर ने वार्ड 15 के निवासियों को दिया मतदान का न्यौता।

*आमजनों को निर्वाचन में भाग लेने हेतु प्रेरित कर शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ*

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में खाद्य विभाग द्वारा कोरबा शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 15 में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 15 के निवासियों को लोकसभा चुनाव के लिए 07 मई को होने वाले मतदान का न्यौता देकर सभी को अनिवार्य मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आमजनों को मतदान की महत्ता की जानकारी देते हुए कहा कि मतदान करना आपका मौलिक अधिकार है, इसे नैतिक कर्तव्य समझकर निर्वहन करें। सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। इस हेतु आप सभी मतदान कर अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाएं। उन्होंने कहा कि मतदान से हम अपने साथ साथ अपने क्षेत्र के विकास का भविष्य तय करते है। आपका वोट बहुमूल्य है इसका उपयोग निष्पक्ष मतदान कर योग्य उम्मीदवार के चयन में कीजिए। साथ ही कोई भी व्यक्ति मतदान करने से वंचित नही रहे इसलिए अपने आस पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

कलेक्टर ने पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया एवं उपस्थित सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी घनश्याम सिंह कंवर सहित खाद्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वार्ड निवासी उपस्थित थे।

 

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!