मुंगेली/ लोरमी विकासखंड के ग्राम साल्हेघोरी में रविवार को कुत्ते की दुर्घटना को लेकर हुआ विवाद के संबंध में कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने आज संबंधित ग्राम में पहुंचकर संबंधित थाना क्षेत्र पहुंचकर प्रभारी से घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांव के लोगों से घटनाक्रम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी ली और आपसी सद्भाव एवं भाईचारे से रहने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम साल्हेघोरी और अमलीडीह में सरपंच एवं ग्रामीणों से बातचीत कर आवश्यक समझाइश दी। कलेक्टर ने घटना के प्रति खेद जताते हुए ग्रामीणजनों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की और बेहतर इलाज और आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि घटना के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से विवेचना की जा रही है। किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी तथा क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने दोनों पक्षों को आवश्यक समझाइश देते हुए सद्भावना और भाईचारे से रहने तथा आपसी संवाद कायम रखने की अपील की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आसपास के गांव में अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए लगातार पेट्रोलिंग करने तथा अवैध शराब पाए जाने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।