कोरबा (ट्रैक सिटी) आज शहर में विभिन्न स्थानों पर अघोषित रूप से सब्जी मंडियां बन गई है। उदाहरण के लिए पुराने कोरबा शहर के कोतवाली के सामने, सीतामढ़ी मुख्य मार्ग, कोसाबाडी चौक आदि स्थानों पर अवैध रूप से सामूहिक सब्जी विक्रय केंद्र बने हुए हैं जो प्रमुख मार्गो पर यातायात में बाधा भी उत्पन्न करते हैं । कुछ दिनों पूर्व ही आयुक्त में स्वयं इन स्थानों का दौरा किया था और अधीनस्थ अधिकारीयों- कर्मचारीयों को इन सब्जी बेचने वालों को अन्य स्थान पर व्यवस्थित करने के आदेश दिए थे।
कोरबा के मेन रोड कोतवाली के सामने लगने वाले अघोषित बाजार के कारण बाजार में आने वाले वाहनों का जमावड़ा सडक़ के किनारे लगा रहता है जिससे आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। फुटपाथी सब्जी विक्रेता सडक़ पर अपनी दुकान लगा लेते है वहीं चार पहिया व हैवी वाहन के घुसने से जाम की स्थिति बन जाती है जिससे आमजनों को निकलने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
आयुक्त द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए आज सुबह कोरबा जोन की पूरी टीम पुराने कोरबा शहर के कोतवाली के सामने लगने वाले इस अघोषित मार्केट को हटाने के लिए पहुंचे। निगम अमले द्वारा सब्जी व्यवसाय करने वाले लोगों को मुख्य मार्ग पर लगने वाले जाम और दुर्घटना की आशंका को समझाते हुए उन्हें मुख्य मार्ग पर दुकान लगाने के लिए मना किया साथ ही भविष्य में दोबारा यहां पर व्यवसाय संचालित करने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई। सब्जी व्यवसाईयों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और उनकी आजीविका प्रभावित न हो इसको ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा इतवारी बाजार के पौनी-पसारी में इन्हें व्यवस्थित किया गया है। निगम के अधिकारियों ने व्यापारियों को बाजार में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने लिए संबंधित कर्मचारियों को आदेशित भी किया है।