कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के कुसमुंडा परियोजना में पुनः एक बड़ा कोयला चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा हैं की ट्रक चालक ने 6 टन कोयला चोरी किया और पकड़े जाने पर मौके से फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ट्रक चालक ने कोयला चोरी की कोशिश की थी, लेकिन पकड़े जाने पर उसने कोयला गिरा दिया और मौके से भाग गया। कुसमुंडा परियोजना के अधिकारी एस.एल. धैर्य ने बताया कि ट्रक का रिविजन किया गया था, जिसमें 31.41 टन कोयला पाया गया, जबकि ग्रास वजन 26.30 टन होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक ने 6 टन कोयला चोरी किया था।
पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ कोयला चोरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इस मामले में कुसमुंडा परियोजना के अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस ने बताया कि अधिकारियों के खिलाफ भी जांच की जाएगी। इस मामले में कोयला मजदूर संघ ने भी सख्त कार्यवाही की मांग करी है। संघ अध्यक्ष ने बताया कि कोयला चोरी के मामले में सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।