बिलासपुर

कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के बसई स्टेशन में ठहराव की सुविधा

कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बबीना रेलवे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन

 

 

बिलासपुर, 08 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 18237 / 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का उत्तर मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत बसई रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा प्रदान की गयी है, यह सुविधा दिनांक 13 फरवरी, 2023 से दी जाएगी । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया जा रहा हैं ।
दिनांक 13 फरवरी, 2023 को कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बसई रेलवे स्टेशन 10.40 बजे पहुचकर 10.41 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी दिनांक 13 फरवरी, 2023 को अमृतसर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का बसई रेलवे स्टेशन में 13.23 बजे पहुचकर 13.24 बजे रवाना होगी ।
दिनांक 13 फरवरी, 2023 से कोरबा से चलने वाली गाड़ी 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बबीना रेलवे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । अब यह गाड़ी बबीना रेलवे में 10.52 बजे पहुचकर 10.53 बजे रवाना होगी ।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!