रायपुर (ट्रैक सिटी) छत्तीसगढ़ में लंबे समय से प्रतीक्षित भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service – IAS) अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department – GAD) ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार राज्य के कुल 6 आईएएस अधिकारियों को पदोन्नति प्रदान की गई है।

आदेश के तहत 2001 बैच की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शहला निगार को प्रमुख सचिव (Principal Secretary) के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त (Agriculture Production Commissioner) के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग, जैव प्रौद्योगिकी, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास विभाग तथा गन्ना आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं 2017 बैच के आईएएस अधिकारियों को संयुक्त सचिव (Joint Secretary) के पद पर पदोन्नत किया गया है। इनमें कोरबा कलेक्टर कुणाल दुदावत, आकाश छिकारा, रोहित व्यास (जशपुर), मयंक चतुर्वेदी (रायगढ़) और चंद्रकांत वर्मा शामिल हैं।
राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

