Korba

कोरबा की बेटी को न्याय दिलाने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने एमपी के मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रलिया की युवती की सिंगरौली में हुई संदिग्ध मौत का मामले में दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले की ग्राम पंचायत रलिया निवासी इंजीनियर युवती पुष्पांजली महंत की संदिग्ध मौत और बलात्कार की आशंका को लेकर परिजनों ने उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता की मां गीता देवी ने एक आवेदन पत्र के माध्यम से उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार, पुष्पांजली महंत भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिंगरौली (मध्यप्रदेश) के भगत सिंह कॉलोनी स्थित मोहम्मद आशिफ के मकान में किराये पर रह रही थी। वह 21 जून को सिंगरौली पहुंची थी। अगले दिन, 22 जून की सुबह उसकी बड़ी बहन दीपांजली जब वहां पहुंची, तो उसने पुष्पांजली को निर्वस्त्र अवस्था में खिड़की से लटका हुआ पाया।

घटना की जानकारी तत्काल मोरवा थाना को दी गई। पुलिस रात 10 बजे मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सह ट्रामा सेंटर ले जाया गया। ट्रामा सेंटर में पोस्टमार्टम संभव नहीं होने पर शव को रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल भेजा गया, जहां 50 घंटे बाद पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान शव पूरी तरह खराब हो चुका था। परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा जानबूझकर देरी कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश की गई। आवेदिका गीता देवी का यह भी आरोप है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरफेर की आशंका है और पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। परिजन इसे बलात्कार के बाद हत्या का मामला मान रहे हैं और न्याय के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और डीआईजी को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।फिलहाल, कोरबा समेत पूरे छत्तीसगढ़ में इस मामले को लेकर जन आक्रोश बढ़ता जा रहा है और लोग कोरबा की बेटी को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं।–

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button