कोरबा

कोरबा के अधिवक्ता कल‌ कलमबंद हड़ताल पर

 

कोरबा (ट्रैक सिटी) भूपेश सरकार द्वारा अधिवक्ताओं से किए गए प्रोटेक्शन एक्ट, सामूहिक बीमा और मृत्यु दावा राशि में बढ़ोतरी के वादों को पूरा नहीं करने पर संपूर्ण छत्तीसगढ़ के अधिवक्ता आंदोलनरत हैं, इसी कड़ी में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के न्यायालयो और कार्यालयों में अधिवक्ता सोमवार 04 सितंबर को कार्य नहीं करेंगे। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के सचिव नूतन सिंह ठाकुर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिलाधीश कोरबा सहित कोरबा के सभी सिविल न्यायालय, व्यवहार न्यायालय, फैमिली कोर्ट, राजस्व न्यायालयो, उपभोक्ता आयोग आदि को सुचना देकर अवगत करा दिया है कि कोरबा जिले के लगभग दो हजार अधिवक्ता एक दिन के लिए अपना कलमबंद कर हड़ताल पर रहेंगे। सरकार के वादाखिलाफी के विरोध सोमवार 04/9/2023 को कोई भी अधिवक्ता कार्य नहीं करेंगे।
अपना विरोध प्रकट करते हुए दोपहर 1 बजे वादाखिलाफी सरकार का पुतला दहन भी करेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button