कोरबा (ट्रैक सिटी) स्टार ग्रुप के संचालक दिनांक 13-10-2025 को सुबह 4 बजे बगैर किसी को बताए घर से बाहर कहीं चले गए है। इनका मोबाइल भी घर पर ही है। किन्हीं को कोई खबर या देखे हो तो कृपया इनके पुत्र दीपक अग्रवाल को मोबाइल नो.9907957489 पर सूचित करें।
हुलिया – सफेद बाल, सफेद शर्ट और काला पैंट पहने हुए है। नाम- श्री अशोक कुमार अग्रवाल नेहरु नगर कोरबा (छत्तीसगढ़) | फोटो संलग्न
इनके घरवाले काफी परेशान है | आप जहा कही भी है कृपा कर अपने घर लौटे सभी आपको बहुत -बहुत याद कर के रो रहे है |
आखिरी बार उसलापुर स्टेशन के बाहर उसी दिन 13.10.25 को सुबह 8:30 में देखे गए हैं ।