कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिला जेल से फरार हुए चौथे कथित आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ लिया है। लगातार चल रही सघन तलाशी और सर्च ऑपरेशन के तहत पुलिस ने शनिवार को हाटी के जंगल से उसको दबोच लिया। गिरफ्तार कथित आरोपी की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में की गयी हैं।
उल्लेखनीय हैं की विगत दिवस कोरबा जिला जेल से चार कथित आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने उसमे से तीन को पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन चौथा फरार होने में सफल रहा था। इसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार जंगल और आसपास के इलाकों में सर्चिग कर रही थीं। आखिरकार इस अभियान में सफलता मिली और अब सभी चारों कथित फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त कथित आरोपी चंदशेखर राठिया पिछले कुछ दिनों से हाटी के जंगल में छिपा हुआ था। जैसे ही पुलिस को मुखबिर से उसकी लोकेशन की जानकारी मिली, टीम ने दबिश देकर उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक अभिवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कामयाबी लगातार की गई मेहनत, टीम वर्क और सघन खोजबीन का नतीजा है।