कोरबा

कोरबा नगर को शिकस्त देकर बिलासपुर बनी चैंपियन…

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। कोरबा के घंटाघर ओपन थिएटर में आयोजित 20 दिसंबर से 23 दिसंबर तक चले 4 दिवसीय स्वर्गीय ज्योति पाण्डेय स्मृति राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बिलासपुर जिले की टीम ने कोरबा नगर की टीम को शिकस्त देकर चैंपियनशिप अपने नाम की।

शुक्रवार को प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बिलासपुर जिला और रायगढ़ जिला की टीमों के बीच हुआ जिसमें 76/16 अंकों के स्कोर पर बिलासपुर ने जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कोरबा नगर और रायगढ़ नगर के बीच आयोजित हुआ। जिसमें 65/17 अंकों के साथ जीतकर कोरबा नगर की टीम ने फाइनल में जगह बनाई ।

प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिलासपुर जिला और कोरबा नगर की टीमों के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया ,लेकिन अंत में 87/25 अंको के स्कोर के साथ ही बिलासपुर जिले की टीम ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबले में पाली-तानाखार विधायक व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मोहित राम केरकेट्टा एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंह ठाकुर,श्याम नारायण सोनी,डॉ. रवि जाटवार, दीपक जायसवाल,विशाल शुक्ला, सरोज राठौर, दीपक वर्मा, रहे। इस मौके पर जिला कबड्डी संघ के प्रदेश महासचिव बसंत शर्मा, स्वर्गीय ज्योति पाण्डेय वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग, सचिव दीपक पांडे (चीना), कोषाध्यक्ष मनीष सोनी (बाला),जितेन्द्र सिंह राजपूत, राजेश कुमार मिश्रा,मंच संचालक रविंद्र साहू,प्रकाश पांडे (गोपू),संदीप सोनी,कोमल पटेल, मुकेश आदिले,योगेंद्र आदिले,दुर्गेश यादव,निक्की सिंह, आलोक तिवारी, मंटू तिवारी,निशु यादव सहित स्वर्गीय ज्योति पाण्डेय वेलफेयर फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ता और हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में जितेन्द्र सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया।

फाइनल मुकाबले के बाद भव्य आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का कभी लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। विजेता खिलाड़ियों और टीमों को नगद इनाम के साथ ही ट्रॉफी दी गई।

प्रतियोगिता में मोरध्वज सिंह राष्ट्रीय अंपायर बिलासपुर,डॉ. बाबुलाल चंद्र राष्ट्रीय अंपायर कोरबा,अशोक कुमार नायक राष्ट्रीय अंपायर कोरबा,श्रीमती सावित्री जायसवाल राष्ट्रीय अंपायर कोरबा,नागेश ठाकुर स्टेट अंपायर बालको,शंकर दास वैष्णव स्टेट एंपायर जांजगीर-चांपा,विनोद कुमार शुक्ला स्टेट अंपायर जांजगीर- चांपा,अमर दास साहू स्टेट अंपायर बाल्को,सत कुमार साहू स्टेट अंपायर बलोदा बाजार निर्णायक की भूमिका में रहे।

के.आर.टंडन जिला खेल अधिकारी कोरबा, राजकुमार राज, ब्लॉक कबड्डी संघ पाली के अध्यक्ष,केशव चंद्रा जिला कबड्डी संघ कोरबा के सह- सचिव, नित्यानंद यादव कोरबा ब्लॉक कबड्डी संघ के सचिव, पी.सी गुप्ता का भी इस राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता को सफल बनाने में में विशेष सहयोग रहा।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!