*कुल 33 लोगों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाए*
*एक सप्ताह के अंदर पुलिस के द्वारा 59 गिरफ्तारी एवं स्थायी वारंटी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा कड़े दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के तीनों अनुभागों के अनुभागीय अधिकारियों एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को त्वरित एवं सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था।
इस अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कोरबा पुलिस द्वारा 24 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें 09 स्थायी वारंटी शामिल हैं। इस प्रकार विभिन्न प्रकरणों में कुल 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी न्यायालय द्वारा पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे। कोरबा पुलिस द्वारा इन पर सतत निगरानी रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर गिरफ्तारी की गई। इस अभियान के अंतर्गत एक सप्ताह में अब तक कुल 59 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है।
*🔹कोरबा पुलिस की नागरिकों से अपील🔹*
कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध, अवैध शराब के निर्माण या बिक्री की जानकारी तत्काल अपने नजदीकी थाना/चौकी या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

