कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर तथा सभी अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में अवैध गतिविधियों जैसे शराब, गांजा एवं अन्य नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना एवं चौकी स्तर पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
*अभियान के दौरान की गई कार्यवाही इस प्रकार है–*
*थाना पाली*
अपराध क्रमांक 332/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी पंचराम पिता स्व. मुकुंदराम यादव, उम्र 62 वर्ष, निवासी तेरा झरिया थाना पाली
कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*2️⃣ थाना कोतवाली*
अपराध क्रमांक 611/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी अमर सिंह पिता नान्ही बूटी, उम्र 45 वर्ष, निवासी मोतीसागर पारा कोरबा
कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*3️⃣ थाना मुरपा (ऊर्जा क्षेत्र)*
अपराध क्रमांक 377/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी सुनील कुमार पिता होरीलाल कुमार, उम्र 34 वर्ष, निवासी जरवे थाना ऊर्जा
कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*4️⃣ चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली*
अपराध क्रमांक 616/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी सी. कलको निवासी कदमहाखार उरांव बस्ती मानिकपुर
कब्जे से 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*5️⃣ थाना बांगो*
अपराध क्रमांक 137/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी प्यारेलाल धनवार पिता स्व. समयलाल, उम्र 36 वर्ष, निवासी लेपरा बसाहट बांगो
कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*6️⃣ थाना करतला*
अपराध क्रमांक 140/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट
आरोपी मनु यादव पिता स्व. सुंदर यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी सिंदरी पाली थाना करतला
कब्जे से 7 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
*कुल मिलाकर पुलिस ने 75 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की है।*
*सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।*
👉 पुलिस कोरबा ने आम जनता से अपील की है कि जिले में कहीं भी अवैध शराब, गांजा या अन्य नशे का कारोबार होते हुए दिखाई दे तो तत्काल नजदीकी थाने को सूचना दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।