कोरबा (ट्रैक सिटी)/ पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक/अनुभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले में नशे के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना बालकोनगर एवं थाना कटघोरा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा के अवैध बिक्री करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की गई।
थाना बालकोनगर कार्यवाही
अपराध क्रमांक – 549/2025 धारा 27 एनडीपीएस एक्ट
आरोपी – बीर लाल मिश्रा पिता स्व. ननकी प्रसाद मिश्रा उम्र 62 वर्ष साकिन चेकपोस्ट बालको, थाना बालकोनगर, जिला कोरबा (छ.ग.)
जप्ती – आरोपी के पास से एक चिलम, माचिस एवं सफेद रंग के प्लास्टिक के छोटे-छोटे 07 पैकेट में रखा कुल 10.5 ग्राम गांजा जप्त किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
2️⃣ थाना कटघोरा कार्यवाही
अपराध क्रमांक – 306/2025 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट
आरोपी – दुष्यंत जायसवाल पिता स्व. बृजलाल जायसवाल उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम बिझरा, धोबी मोहल्ला, थाना कटघोरा, जिला कोरबा (छ.Г.)
जप्ती – आरोपी के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी अंदर झिल्ली में भरा 330 ग्राम गांजा (कीमत लगभग ₹3300/-) बरामद किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की अपील कोरबापुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि—
किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं/गांजा का सेवन या उसका अवैध व्यापार क़ानूनन अपराध है।
ऐसे कृत्य से न केवल सामाजिक वातावरण खराब होता है बल्कि युवाओं का भविष्य भी बर्बाद होता है।
आमजन यदि अपने आस-पास किसी भी प्रकार की नशे से जुड़ी गतिविधि देखते हैं तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।