*27 जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से 6705 से अधिक नागरिक हुए लाभान्वित*
*समापन कार्यक्रम में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पेड़ों पर रेडियम पट्टी लगाकर किया श्रमदान दिया सुरक्षा संदेश*
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से संचालित किया गया।
*समापन कार्यक्रम:*
सड़क सुरक्षा माह के समापन कार्यक्रम के अवसर पर कोरबा कलेक्टर कुणाल देवदत्त एवं पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में करतला से हाटी रोड पर पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क किनारे स्थित पेड़ों पर कलर एवं रेडियम पट्टी लगाए जाने का विशेष अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं पेड़ों पर कलर एवं रेडियम पट्टी लगाकर यह संदेश दिया गया कि रात्रि के समय सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को स्पष्ट दृश्यता मिले, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
सड़क सुरक्षा माह के दौरान कोरबा पुलिस द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें—
🔹 स्कूल एवं कॉलेजों में यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम – 12 कार्यक्रम, लगभग 2820 विद्यार्थी लाभान्वित
🔹 हेलमेट रैली – 01 कार्यक्रम, लगभग 150 नागरिकों की सहभागिता
🔹 नुक्कड़ नाटक – 01 कार्यक्रम, लगभग 400 नागरिकों को जागरूक किया गया
🔹 सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम – 09 कार्यक्रम, लगभग 1910 नागरिक लाभान्वित
🔹 सार्वजनिक स्थानों पर सड़क सुरक्षा पोस्टर चस्पा – 02 कार्यक्रम, लगभग 1000 नागरिकों तक संदेश पहुंचाया गया
🔹 चौक-चौराहों पर यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब वितरण – 01 कार्यक्रम, 350 लोग सम्मानित
🔹 स्कूली वाहनों की जांच – 01 विशेष अभियान, 75 वाहन/व्यक्ति शामिल
कुल 27 कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 6705 नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
कोरबा पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि वे यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट व सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाएं।
कोरबा पुलिस द्वारा आगे भी सड़क सुरक्षा को लेकर ऐसे जागरूकता एवं दुर्घटना-निवारक कार्यक्रम निरंतर जारी रखे जाएंगे, ताकि आमजन की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

