कोरबा/ ट्रैक सिटी : कोरबा के खैरभावना कनबेरी में आयोजित होने वाले श्री शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर श्री महाकाल भक्त मंडल विगत दो वर्षों से लगा हुआ था। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) द्वारा 12 से 18 जुलाई तक इस कथा का आयोजन खैरभावना कनबेरी में कराने के लिए सहमति भी प्रदान कर दी गई थी, जहां पर तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं। सूत्रों से जानकारी मिल है कि इस श्री शिवपुराण कथा श्रवण के लिये आने वाले भक्तों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन और समिति द्वारा उक्त कार्यक्रम स्थल को बदल कर प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम ट्रांसपोर्ट नगर में कराने के लिए कहा गया है फिलहाल इसकी समिति द्वारा या जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।
