कोरबा- यातायात पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में लायंस स्कूल टी पी नगर में आज 250 विद्यार्थियों को नियमों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, यातायात डीएसपी डी के सिंह, निरीक्षक तेज कुमार यादव, लायन्स स्कूल के अध्यक्ष रोहित राजवाड़े, मधु पांडेय, राज कुमार अग्रवाल, राज सिंह आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय परिवार की ओर से अधिकारियों का स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों को यातायात नियमों के बारे में यातायात निरीक्षक तेज कुमार यादव और एएसआई मनोज राठौर ने जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि यदि आप नियमों का जिम्मेदारीपूर्वक पालन करेंगे तो एक अच्छे नागरिक बनेंगे और अन्य लोगों को भी प्रेरित कर पाएंगे।

नाबालिगों के वाहन चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी
यातायात निरीक्षक ने कहा कि यदि नाबालिक विद्यार्थी बाइक या अन्य वाहन चलाते हुए पकड़े जाएंगे तो उनके साथ-साथ उनके पेरेंट्स पर भी कार्रवाई की जाएगी, इसलिए नियमों को ना तोड़ें। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने के लिए स्कूल बस अथवा अपने माता-पिता या परिवार के दूसरे बालिग सदस्य का सहयोग लेने की सलाह दी।

जीवन में मेहनत का महत्व
एएसआई मनोज राठौर ने कहा कि जीवन में मेहनत के बल पर अपने लक्ष्य को हासिल कर नाम रौशन करें। सतत प्रयास और मेहनत से ही सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों से अपील की कि अपने परिवारजनों व अन्य लोगों को भी यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने के लिए प्रेरित करें और जब भी वो नियमों का उल्लंघन करें तो उन्हें जरूर टोकें। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और स्टाफ भी उपस्थित थे।

