कोरबा

कोरबा लोकसभा सीट से सरोज पांडे को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

कोरबा, ट्रैक सिटी । आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 195 को टिकट दिया गया है। छत्तीसगढ़ की कुल 11 सीटों पर भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

कोरबा लोकसभा से बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। साल 2018 में सरोज पांडे को राज्यसभा सांसद चुना गया था। सरोज पांडे ने कांग्रेस के प्रत्याशी लेख राम साहू को हराकर जीत दर्ज की थी। भिलाई में 22 जून 1968 को श्याम जी पांडे और गुलाब देवी पांडे के घर सरोज पांडे का जन्म हुआ। पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। पहली बार साल 2000 और 2005 में दूसरी बार दुर्ग की मेयर बनी। साल 2008 में पहली बार वैशाली नगर से विधायक चुनी गई । इसके बाद साल 2009 के लोकसभा चुनाव में दुर्ग संसदीय सीट से जीत हासिल की। 2013 में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनी। बीजेपी ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और मार्च 2018 में राज्यसभा के लिए चुना गया।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!