कोरबा

कोरबा शहर के 3 स्थानों पर लोग देख सकेंगे पाली महोत्सव का सीधा प्रसारण

निगम प्रशासन कर रहा है तैयारी

कोरबा,18 फरवरी (ट्रैक सिटी न्यूज़) महाशिवरात्रि के अवसर पर 18 व 19 फरवरी को पाली के केराझरिया मैदान में भव्य पाली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । दो दिवसीय महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियों का स्टॉल लगाया जाएगा।

नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर वासियों को इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए शहर के तीन स्थानों को चिन्हित कर वहां पर एलसीडी के माध्यम से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। निगम उपायुक्त खजांची कुमार ने बताया कि घंटाघर ओपन थिएटर ,बुधवारी और पॉम मॉल के पास तीन एलईडी लगाए जा रहे हैं जिसके माध्यम से पाली में चलने वाले कार्यक्रमों का लोग कोरबा में भी आसानी से आनंद उठा सकेंगे।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजेगी शाम पलक मुच्छल एवं अनुज शर्मा के गायकी का दर्शन कर लेंगे आनंद

दो दिवसीय पाली महोत्सव में इस बार भव्य आयोजन होने जा रहा है। महोत्सव के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 18 फरवरी को बाॅलीवुड सिंगर पलक मुच्छल, छत्तीसगढ़ी गायक अनुज शर्मा और बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो आकर्षण का केंद्र रहेंगे। पहले दिन दोपहर 01 बजे स्कूली बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। दोपहर 02 बजे जय बूढ़ादेव लोक कला मंच बालको द्वारा ददरिया, हुरकीबार, गौराजस झांकी आदि की प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 02ः30 बजे श्री बसंत बघेल पंथी नृत्य की प्रस्तुति देंगे। शाम 04 बजे जबलपुर की टीम द्वारा शिव झांकी प्रस्तुत की जाएगी। साढ़े 04 बजे रजी मोहम्मद पियानो वादन करेंगे। शाम 04ः50 बजे बिलासपुर की टीम द्वारा कठपुतली नृत्य प्रस्तुत की जाएगी। 05ः15 बजे नासिर निंदर द्वारा सुफियाना प्रस्तुति दी जाएगी। 05ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 06 बजे सिराज खान द्वारा जसगीत, शिवभजन एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी। 06ः30 बजे सहदेव दिर्दो गायन करेंगे। 06ः45 बजे बाॅलीवुड डांस ग्रुप की प्रस्तुति होगी। 07 बजे पद्मश्री अनुज शर्मा छत्तीसगढ़ी गायन प्रस्तुत करेंगे। 08ः15 बजे बाॅलीवुड गायिका पलक मुच्छल अपनी गायिकी की प्रस्तुति देंगी।

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!