बलौदाबाजार

कौशल तिहार में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा,विजेताओं क़ो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका।  

बलौदाबाबाजार (ट्रैक सिटी)/ कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा युवाओं के कौशल क़ो मंच व पहचान देने तथा कौशल विकास के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला स्तरीय कौशल तिहार 2025 का आयोजन 21 जुलाई को जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में किया गया। प्रतियोगिता में युवाओ ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुश्री इंदु जांगड़े, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुमन वर्मा, सरपंच हरीश कुमार फेकर, जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, जल वितरक संचालक कोर्स के प्रतिभागियों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जनरल डयूटी अस्सिटेंट कोर्स में प्रथम मोनिका घृतलहरे, द्वितीय स्थान भावना चंन्द्राकर एवं जल वितरक संचालक कोर्स में प्रथम फूलसाय साहू, बलाविक्रम प्रसाद मिरी द्वितीय स्थान  हासिल किया।

जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को 28 से 30 जुलाई 2025 तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कौशल तिहार में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

गौरतलब है कि  प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनाओं के अंतर्गत प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके कौशल को मंच देने तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से कौशल तिहार का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन के माध्यम से विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 की क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला कौशल विकास प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी  श्यामा पटेल, डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर, जिला रोजगार अधिकारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज एवं आईटीआई सकरी के प्राचार्य तथा अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button