कोरबा

खाटू वाले श्याम की जयकारे से गूंजा कोरबा, बाबा श्याम के भजनों में झूमे श्रद्धाल

 

कोरबा/ट्रैक सिटी न्यूज़। श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के द्वारा 21 वा श्याम महोत्सव मनाया गया जिसमें पांच दिवसीय कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर से शुरू हुए कार्यक्रम का कल अंतिम दिवस था,

कल कोरबा के दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया और देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों ने ऐसा समा बांधा की बाबा श्याम के भक्त कड़कड़ाती हुई ठंड में भी झूमते नजर आए,

देर शाम शुरू हुए कार्यक्रम में सबसे पहले बाबा श्याम की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात फतेहाबाद से पधारी भजन गायिका मोना मेहता ने अपनी गायकी से पंडाल में उपस्थित हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया,

मोना मेहता के भजनों के पश्चात राज पारीक ने ऐसा समा बांधा की पंडाल में मौजूद हर शख्स अपनी जगह पर झूमने लगा और कोरबा का आसमान बाबा श्याम के जयकारों से गूंज उठा राज पारीक के द्वारा चर्चित श्याम भजनों की प्रस्तुति दी गई जिन्हें श्याम भक्तों द्वारा बहुत ही ध्यान और धैर्य से सुना गया,कार्यक्रम में विशाल सैनी में भी अपने भजनों की प्रस्तुति दी

कोरबा के गणमान्य व्यक्ति भी हुए कार्यक्रम में शामिल – कोरबा के प्रथम नागरिक महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा कोरबा कोतवाली के शहर कोतवाल रूपक शर्मा ने भी बाबा श्याम के सामने अपनी हाजिरी लगाई जिस पर श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों ने सभी आगंतुकों को श्याम नाम का पटका पहनाकर उनका सम्मान किया

श्याम रसोई चलती रही देर रात तक – श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा श्याम रसोई का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों भक्तों ने बाबा श्याम का प्रसाद ग्रहण किया जो कि देर रात तक चलता रहा

श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष राज कुमार मोदी ने इस सफल आयोजन के लिए श्री श्याम मित्र मंडल को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी को धन्यवाद दिया

Editor in chief | Website | + posts
Back to top button
error: Content is protected !!