एमसीबी

गणेश विसर्जन और ईद मिलादुन्नबी को लेकर कलेक्टर-एसपी की संयुक्त बैठक, त्योहारों में शांति और सौहार्द बनाए रखने दिए निर्देश।

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले में आगामी पर्व-त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डी. राहुल वेंकट और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी, दशहरा और दीपावली के अवसर पर की जाने वाली तैयारियों की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने कहा कि परंपरागत रूप से जिन स्थानों पर गणेश विसर्जन, ईद मिलादुन्नबी, दशहरा और दीपावली का आयोजन होता है, वहां की सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व वर्षों की भांति सतर्कता बरतते हुए सभी तैयारियों का जायजा लें और किसी भी स्थिति में कोई लापरवाही न हो।

पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने स्पष्ट किया कि गणेश विसर्जन के दौरान ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण का कड़ाई से पालन कराया जाएगा और जरूरत से अधिक डेसिबल पर डीजे बजाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक में जो सुझाव सामने आए थे, उनका पालन सुनिश्चित कर साम्प्रदायिक सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता होगी।

एसपी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवारा पशुओं पर नियंत्रण की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यदि किसी पशु मालिक की लापरवाही से खतरा उत्पन्न होता है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है । इस दौरान नेशनल हाईवे नागपुर, बरबसपुर में ‘गाय मित्र समूह’ गठन कर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है । कलेक्टर ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को आदेशित किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई में तेजी लाएं। साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान और बिना हेलमेट या बिना सीटबेल्ट वाहन चलाने वालों के लाइसेंस रद्द करने जैसे कठोर कदम उठाने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान खोंगापानी में नवीन पुलिस चौकी हेतु भूमि आवंटन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर कोई भी व्यवस्था अधूरी न रह जाए इसके लिए सभी एसडीएम और तहसीलदार आपसी समन्वय से कार्य करें तथा विभागों के बीच तालमेल बनाकर सतर्क निगरानी रखें। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर सभी पर्व-त्योहारों को सुरक्षित, सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनायक शर्मा, श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, चिरमिरी सीएसपी दीपिका मिंज, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती इंदिरा मिश्रा, एसडीएम लिंगराज सिदार, शशि शेखर मिश्रा, विजयेन्द्र सारथी, तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button