रायपुर (ट्रैक सिटी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय ने पटना में चल रही इंडी गठबंधन की यात्रा के परिप्रेक्ष्य में कहा है कि आज देशभर में कांग्रेस वोट चोरी का झूठा नैरेटिव चला रही है और बिहार की यात्रा से प्रेरणा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत तमाम कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ में भी यही झूठा नैरेटिव चलाकर प्रदेश को भ्रमित और अशांत करके अराजकता फैलाने में जुट गए हैं। श्री पाण्डेय ने मंगलवार को एकात्म परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि झूठा नैरेटिव चला रहा कांग्रेसनीत इंडी गठबंधन केवल एक समझौतापरस्त औपचारिक गठबंधन है जो अपने हितों के लिए समय-समय पर वैचारिक मतभेद के बीच एकजुट होने की नाकाम कोशिश करते हैं।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री पाण्डेय ने कहा कि आज कांग्रेस वैचारिक संकट से जूझ रही है। जो देश को अपने स्वार्थ के लिए तोड़कर शासक बने थे, उनके वंशज आज किस यात्रा की बात कर रहे हैं? गांधी परिवार की किसी भी यात्रा, चाहे वह निजी ही क्यों न हो, उसमें कांग्रेसियों का जाना अनिवार्य होता है। जब तक उस यात्रा में उनकी सहभागिता नहीं होती, उनकी सक्रियता पर ही प्रश्नचिह्न लग जाता है। श्री पाण्डेय ने कहा कि पार्लियामेंट में भी फ्लेक्स लेकर जिस तरह का राजनीतिक आचरण कर रहा है, वह बताता है कि सत्ता की लालसा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन किस कदर परेशान है! पटना की रैली में राहुल गांधी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की भी सहभागिता रही। तो बिहार से प्रेरणा लेकर इस झूठे नैरेटिव को छत्तीसगढ़ में थोपने की कोशिश चल रही है। श्री पाण्डेय ने कहा कि निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर आपत्ति तो हो सकती है, लेकिन उस पर आक्षेप करना, उसकी वैधानिकता पर सवाल खड़ा करना एक बहुत बड़ा गम्भीर संकट है। भारत में 1951-52 से लगातार निर्वाचन आयोग की विश्वसनीयता स्थापित हुई है। निर्वाचन आयोग 140 करोड़ आबादी को रिप्रेजेंट करने के लिए राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभाओं के निर्वाचन की व्यवस्था करता है। लाखों कर्मचारी इसमें जुड़े रहते हैं, उसके अस्तित्व पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर देना और उसको सत्ता से जोड़ देना निहायत कुण्ठा का विषय है। वही कुण्ठा छत्तीसगढ़ में लाने की जो कोशिश हो रही है, वह निश्चित रूप से बहुत निंदनीय है। लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा पैदा करने की जो कोशिश की जा रही है, उससे सजग रहने की जिम्मेदारी भाजपा के साथ-साथ लोकतंत्र और संविधान के प्रति चिंतित जनता-जनार्दन की भी है।