मुंगेली

ग्राम सारसडोल में टीबी एवं कुष्ठ उन्मूलन शिविर में 56 मरीजों की हुई जांच

 

मुंगेली,01 दिसंबर (ट्रैक सिटी) कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार सीएमएचओ एवं डीपीएम के मार्गदर्शन में जिले के मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सारसडोल में टीबी एवं कुष्ठ जनजागरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर आयोजन के पहले मितानिनों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं कोटवारों के माध्यम से गांवों में मुनादी कराई गई। इस दौरान टीबी के 04, सर्दी के 12, बुखार के 02, पेटदर्द, कृमि, कमजोरी सहित कुल 56 मरीजों की जांच की गई और टीबी के संदेहास्पद मरीजों के बलगम को माइक्रोस्कोप से जांच के लिए एकत्र किया गया। सभी मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाईयां भी उपलब्ध कराई गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक, आरएचओ, मितानिन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button