Korba

घर पर भोजन बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला हुई मौत।

कोरबा(ट्रैक सिटी)/ घर पर भोजन बनाने के दौरान आग से झुलसी 38 वर्षीय मितानीन की आखिरकार मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया था। अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर अगली कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है।

उरगा पुलिस थाना के अंतर्गत भिलाईखुर्द क्र.-1 में यह घटना हुई। जिसने क्रांति पटेल के परिजनों को दुखी कर दिया। खबर के अनुसार क्रांति अपने गांव में काफी समय से मितानीन के तौर पर काम कर रही थी। दोपहर को वह घर पर भोजन बनाने में लगी हुई थी। उस दरम्यान अचानक आए हवा के झोंके ने आग की लौ का रूख उसकी तरफ किया। साड़ी में आग लगने के सााथ मितानीन उसकी चपेट में आ गई। उसके चिल्लाने की आवाज परिजनों ने सुनी तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उन्होंने बचाव संबंधी प्रयास किया और किसी तरह उसे खतरे से उबारने की कोशिश की। क्रांति को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार कुछ घंटे बाद ही रात्रि को उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी डीके कुजूर ने बताया कि मृतका के एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। उसकी मौत को लेकर प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। उक्तानुसार कार्रवाई की जा रही है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button