सारंगढ़-बिलाईगढ़

चंद्रपुर में हाईवा, ट्रेलर एवं ट्रक जैसे मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

सड़क निर्माण पूर्ण होने तक प्रतिबंध रहेगा प्रभावशील

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़/चंद्रपुर में हाईवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहनों का माँ चन्द्रहासिनी मंदिर बैरियर से कोतरी नाला तक आवागमन 09.07.2024 से गौरव पथ सड़क निर्माण कार्य समाप्ति तक प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है। यह रूट डायवर्सन आदेश गौरव पथ निर्माण कार्य पूर्ण होने तक प्रभावशील होगा।

एसडीएम डभरा जिला सक्ती ने पूर्व क़े आदेशों को संशोधित करते हुये एवं वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुये भारी वाहन हाईवा, ट्रेलर एवं ट्रक तथा अन्य भारी वाहन जो कि सारंगढ़ से रायगढ़ तथा रायगढ़ से सारंगढ़ को जाती है, उनको टिमरलगा तिराहा (लात नाला) से मार्ग परिवर्तित कर सरिया, पुसौर, कोड़ातराई लगभग 30 किलो मीटर का मार्ग व्यपवर्तित किया जाता है। छोटे वाहन तथा बस अपने नियत मार्ग पर ही चलेंगे।

इससे माँ चन्द्रहासिनी मंदिर बेरियर से कोतरी नाला तक सड़क निर्माण (गौरव पथ) कार्य का तीव्र, सुचारू संपादन, निर्माण क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश और आवागमन से सड़क को होने वाले नुकसान से बचा जाएगा।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button