Korba

चलती कार में लगी भीषण आग, हादसे में शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है यहां चचिया के पास दोपहर के समय चलती कार में आग लग गई, इस हादसे में छाल निवासी शिक्षक की झुलसने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले मे मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक़ यह पूरा मामला करतला थाना अंतर्गत का है । जहां चचिया गांव के लुढुखेता मोहल्ला के पास रोड पर रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे कार सीजी-13-एपी-8177 गुजर रही थी। अचानक कार में आग लग गई। कार रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक जगत राम बहेरा (39 साल) चला रहे थे, जो आग की चपेट में आ गए। बचने के प्रयास में बाहर निकलने के बाद कार के पास ही जगत राम की मौत हो गई।

वहीं इस घटना की सूचना गांव के कोटवार ने करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह को दी। सूचना मिलने ही वे स्टाफ समेत मौके पर पहुंचे। सीन ऑफ क्राइम यूनिट के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरिया भी स्टाफ समेत घटनास्थल पहुंचे, जहां निरीक्षण करने पर कार में खराबी के कारण आग लगने की आशंका जताई गई। करतला थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष सिंह के मुताबिक संभवतः शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से हादसा हुआ है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button